सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत द्वारा चरखी दादरी में आयोजित क्षेत्रीय समूहगान प्रतियोगिता, में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल सरसा की टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। भाविप की शाखा सरसा द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया, म्यूजिक टीचर सिमरन और बच्चों को जीत की बधाई दी। परिषद के उपाध्यक्ष संस्कार विश्वबंधु गुप्ता ने बताया कि अब यह टीम 17 व 18 दिसंबर को भीलवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि यह टीम पहले भी शाखा स्तर तथा प्रांतीय स्तर पर अपनी जीत दर्ज करा चुकी है। अब क्षेत्रीय प्रतियोगिता में जीतने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगी। समूहगान प्रतियोगिता के सफल आयोजन में हरिओम भारद्वाज, अर्चना शर्मा, हरबंस नारंग, अशोक गुप्ता, शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, सविता बंसल, देवेंद्र पाहुजा, राज गुप्ता, गोकुल चंद थेपड़ा, सुशील गुप्ता, प्रकल्प प्रमुख एसपी ग्रोवर, भरत गोयल, गंगाधर वर्मा, कुलवंत राय, डीपी सिंगला, भगवानदास बंसल, सुरेंद्र जोशी सहित सभी सदस्यों का बहुत योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:– सलाबतपुरा में क्षेत्र की सबसे बड़ी ‘सच कंटीन’ का उद्घाटन
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।