आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी: सविता अरोड़ा

Ayushman Yojana
आयुष्मान भारत योजना

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के ऐसे जरूरतमंद परिवारों को भी लाभ देने की शुरूआत की है। जिन अभ्यार्थियों का नाम वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (एसईसीसी) डाटा में दर्ज नहीं था ऐसे सभी व्यक्तियों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे। पहले आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे। सीएससी की डिस्ट्रिक मैनेजर सविता अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने एसईसीसी सूची में शामिल परिवारों के अलावा ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें:– 12 वर्षों के बाद जूनियर वालीबॉल में हरियाणा बना विजेता

एसईसीसी डाटा के अलावा इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का पांच लाख रुपये तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएससी सेंटरों पर नि:शुल्क केवाईसी की जा रही है। जबकि सरकार की ओर से एक महीने बाद आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनकर सीएससी से ही मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी सीएससी सेंटर केवाईसी करवाने के रुपए लेता है तो उसकी शिकायत ई दिशा केंद्र के फर्स्ट फ्लोर पर बने सीएससी के मुख्यालय में दर्ज करवा सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।