परिजनों ने 13 जरूरतमंदों परिवारों को वितरित किया राशन
मोगा। (सच कहूँँ/विक्की कुमार) डेरा श्रद्धालु ऊषा रानी इन्सां सुपरीडैंट एसडीएम कार्यालय मोगा जो कि बीते दिनों एक सड़क हादसे में इस संसार को छोड़कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा विराजे । उनकी अंतिम अरदास के तौर पर नामचर्चा कर भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई। रविवार को मोगा के नामचर्चा घर में साध-संगत ने भारी तादाद में पहुंचकर ऊषा रानी इन्सां को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भंगीदास परमजीत सिंह इन्सां ने नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा लगाकर शुरू की। कविराजों ने शब्द वाणी की। भंगीदास ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत सुप्रीडैंट ऊषा रानी इन्सां ने जीते जी मानवता भलाई के कार्य ही नहीं किए बल्कि मरणोंपरांत भी उनके परिवार ने त्रिवैणी का पौधा लगाया और 13 जरूरतमन्द परिवारों को राशन भी वितरित किया। 45 मैंबर पंजाब हरचरन सिंह इन्सां ने सुप्रीडैंट ऊषा रानी इन्सां के जीवन के बारे में जानकारी देते बताया कि बहन ऊषा रानी इन्सां बहुत ही नेक स्वभाव के थे।
यह भी पढ़ें:– साध-संगत ने बांटी जर्सियां
उन्होंने बहुत की ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाई। उन्होंने जीते जी हमेशा ही डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़कर दीन-दुखियों की मदद की। वह अपने कार्यालय के सदस्यों के साथ भी हमेशा प्यार से रहते थे। इस मौके ऊषा रानी इन्सां के पति बलविन्दर सिंह इन्सां भंगीदास मोगा, वरिन्दर सिंह, परमजीत कौर इन्सां, नवनीत कौर, अर्शदीपव इन्सां, चन्द सिंह, गुरमीत कौर, हरप्रीत सिंह, सन्दीप कौर इन्सां, 45 मैंबर हरभगवान, 45 मैंबर प्रिंस इन्सां, 15 मैंबर विपिन इन्सां, 15 मैंबर मनजीत सिंह, 15 मैंबर भोला सिंह, 15 मैंबर जिन्दरपाल, 15 मैंबर कुलविन्दर सिंह, 15 मैंबर परमजीत सिंह, 15 मैंबर प्रेम इन्सां, 15 मैंबर प्रीत इन्सां, ब्लॉक भंगीदास कुलदीप सिंह, 25 मैंबर हरभजन सिंह, 25 मैंबर सुरजीत सिंह, गुरचरन सिंह और डीसी कार्यालय से अफसर साहिबान और समूह स्टाफ एसडीएम कार्यालय, शहर की प्रसिद्ध शख्सियतों ने ऊषा रानी इन्सां को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।