बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्टाग्राम पर आज वीडियो अपलोड की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूज्य गुरु जी कबूतरो को दाना खिला रहे हैं। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी जीव-जन्तु को बहुत प्यार करते हैं और अपनी दिनचर्चा के दौरान जब भी पूज्य गुरु जी को समय मिलता है वह जीव जन्तुओं के साथ समय बिताते है। पूज्य गुरु जी के वीडियों को देखने के लिए इस पर क्लिक करे।
https://www.instagram.com/reel/ClIfRW1NAVP/?igshid=MDM4ZDc5MmU%3D
भजन को सुनकर नौजवान ने चिट्टे से की तौबा
पूज्य गुरु जी द्वारा नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरू किए गए डेप्थ मुहिम व जागो दुनिया दे लोको भजन के साकारात्क परिणाम सामने आने लगे है। लोग भजन को सुनकर चिट्टे जैसे नशे से तौबा कर रहे है। शुक्रवार को राजस्थान के टिब्बी कस्बे के आॅनलाइन गुरुकुल कार्यक्रम के दौरान सेवादारों ने बताया कि उनके नजदीकी गांव पन्नीवाला निवासी 25 साल का नौजवान जो रोजाना 6 से 7 हजार का चिट्टा लेता था। वह जागो दुनिया दे लोको भजन सुनकर चिट्टे नशे का छोड़ गया है। सेवादारों ने बताया कि नौजवान ने जिस दिन शब्द रिलिज हुआ उसको सुना और उसी दिन रो-रो चिट्टे से दूर होने का संकल्प कर लिया। उसके बाद आजतक बिल्कुल भी नशा नहीं किया। पूज्य गुरु जी ने नौजवान की प्रशंसा करते हुए कहा कि शाबाश बेटा शाबाश। अब तूने इसके नजदीक नहीं जाना। अब तू बिल्कुल तंदुरुस्त है। खाना खाना हिम्मत से जिससे तेरा शरीर मजबूत हो जाएगा। पूज्य गुरु जी ने कहा कि हमें ऐसे नौजवानों पर गर्व है। जो गलती से नशा करने लग गए लेकिन अब आप इसे छोड़ रहे हो वह बहुत बड़ी बात है। इसीलिए हमने भजन बनाया है। उससे रोजाना लोग नशा छोड़ रहे है। वहीं पूज्य गुरु जी ने सुख दुआ समाज से भी आह्वान किया कि वो जो बजाते है उसमें लोगों को नशा छुड़ाने के लिए प्रेरित करें।
भजन नौजवानों को अंदर से नशों से दूर होने की दे रहा प्रेरणा
जागो दुनिया दें लोकों भजन के 10 मिलीयन व्यूज होने पर पूज्य गुरू जी ने कहा कि हमारा मुख्य मकसद भी यही था कि हर कोई इस शब्द को सुने। शब्द को सुनकर लोग नशा छोड़ रहे है। इससे हमे हमारा नशा छुड़ाने महिम का मकसद हल होता दिख रहा है। भजन से नौजवान बच्चों के अंदर नशो से दूर होने की प्रेरणा जाग रही है। पूज्य गुरु जी ने कहा कि जवानी जिस तरफ लग जाती है, उस तरफ तुफान खड़ा कर देती है। अगर नौजवान नशा छोड़ने और छुड़वाने पर आ गए तो हो नहीं सकता कि नशा ना छूटे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।