बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वीरवार को बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को दर्शन दिए। वहीं बुधवार को भी पूज्य गुरु जी ने सतनाम जी आश्रम बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से देश-विदेश से जुड़ी साध-संगत व गणमान्यजनों, पंचायत सदस्यों व सरपंचों से अपने गांवों में टिकरी पहरा लगाने का आह्वान किया।
इससे पूर्व पूज्य गुरु जी ने किशनगढ़ बास, अलवर, (राजस्थान), नामचर्चा घर बलवा, शामली, (उतर प्रदेश), दशहरा मैदान, नई अनाजमंडी, चीका, कैथल, (हरियाणा), नामचर्चा घर रतिया, फतेहाबाद, (हरियाणा) में आॅनलाइन रूहानी सत्संग कर बड़ी संख्या में लोगों का नशा छुड़वाया और उन्हें रामनाम का मार्ग दिखाते हुए समाज में इंसानियत व मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने साध-संगत ने आॅनलाइन रूबरू होते हुए पूज्य गुरु जी का तहदिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने समाज से नशा मिटाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की। आइये सुनते हैं पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन…
सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल का साध-संगत ने लिया प्रण
डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में करोड़ों डेरा श्रद्धालु प्रतिदिन बुराईयां छोड़ने का प्रण लेते हैं, जिसके तहत बुधवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाइन माध्यम से ह्यइंटरनेट, सोशल मीडिया का प्रयोग अच्छे कामों के लिए करनेह्ण प्रण का साध-संगत को दिलाया। जिसका समर्थन करते हुए समस्त साध-संगत ने हाथ खड़े कर इंटरनेट के सही इस्तेमाल का प्रण लिया। जिस पर पूज्य गुरु जी ने डेरा श्रद्धालुओं को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।