बाली (एजेंसी)। G20 समिट की बैठक में कैमरे के सामने एक ऐसा वाक्या घटित हुआ जिसके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शी जिनपिंग जस्टिन टूडो से मीडिया ली के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे और इस मुद्दे पर आपत्ति जता रहे थे। वीडियो में आप दोनो नेताओं की नोकझोंक देख सकते हैं। दरअसल, जिनपिंग कनाडा के पीएम से कहते हैं कि हमने जो कुछ भी चर्चा की है वह कागजों में लीक हो गई, यह सही नहीं है। इसके बाद टूÑडो ने जवाब देते हुएकि कि कनाडा स्वतंत्र और स्पष्ट संवाद में विश्वास करता है और हम इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी कई चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे।
Heated argument caught on camera between Chinese President Xi Jinping & Canadian PM Justin Trudeau at the #G20Summit today. Xi expresses displeasure over details of talks being leaked in media, Canadian PM responds that he believes in free and fair talks.pic.twitter.com/WfibU9RG0h
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 16, 2022
बाली में जी-20 के रात्रि भोज में मोदी, जिनपिंग की मुलाकात
इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी-20 सम्मेलन में मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुयी जिसमें दोनों ने खड़े-खड़े हाथ मिलाया और कुछ बातचीत की। इस मुलाकात के बारे में तत्काल आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है। जी-20 समूह में शामिल राजनेताओं के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रात्रिभोज का आयोजन किया था जिसमें मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हुयी। रात्रिभोज की एक फुटेज में दोनों नेता आमने-सामने खड़े होकर बात करते हुए दिख रहे हैं।
भारत का जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करना हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है : मोदी
- मोदी ने सिंगापुर को भारत में हरित अर्थव्यवस्था में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित
https://twitter.com/RishiSunak/status/1592851421749448704?cxt=HHwWgMDQ1bj7-JosAAAA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर को भारत में हरित अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा और डिजिटलीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग के साथ बुधवार को बातचीत की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आपस में फिनटेक, नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल विकास, स्वास्थ्य और दवा क्षेत्रों में व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की।
So wonderful to see my friend @narendramodi, Prime Minister of India, and to celebrate the rich connections between our two countries and our people. We had a discussion on how India and Australia can work more closely on Indo-Pacific security, including as Quad partners. pic.twitter.com/Y3P1FIDXMt
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 16, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के उद्घाटन सत्र सहित भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी और नियमित उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय और संस्थागत बातचीत पर के विषय में भी चर्चा की। बयान के मुताबिक मोदी ने सिंगापुर के लोगों को हरित अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे और डिजिटलीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने और भारत की राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन, संपत्ति मुद्रीकरण योजना और गति शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। इन दोनों नेताओं ने हाल के वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचार विमर्श किया।
India will assume the G-20 Presidency for the coming year. Our agenda will be inclusive, ambitious, decisive and action-oriented. We will work to realise all aspects of our vision of ‘One Earth, One Family, One Future.’ pic.twitter.com/fRFFcDqpzO
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022
मोदी ने की जर्मन चांसलर से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर व्यापार और निवेश संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति जताई। दोनों देश के नेताओं के बीच वार्ता सफल रही। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘दोनों नेताओं के बीच व्यापक द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की और आर्थिक तथा रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर भी चर्चा की। पीएमओ ने ट्वीट किया है, ‘बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्ज के बीच चर्चा सफल रही।
https://twitter.com/narendramodi/status/1592807129060368384?cxt=HHwWgIDTtaLp5JosAAAA
इस दौरान भारत-जर्मनी की मित्रता को और आगे बढ़ाने के लक्ष्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, खास तौर से व्यापार, वित्त और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत हुई। इस साल दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी मुलाकात थी। पिछली बैठक इस वर्ष दो मई को प्रधानमंत्री की छठी भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के लिए बर्लिन की यात्रा के दौरान हुई थीं, जिसके बाद मोदी की जर्मनी में श्लॉस एल्माऊ की यात्रा के दौरान, शोल्ज के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए भागीदार देश के रूप में हुई थी।
Eccellente incontro con il Presidente del Consiglio @GiorgiaMeloni. Abbiamo scambiato opinioni su come India e Italia possano lavorare a stretto contatto in settori come l'energia, la difesa, la cultura e gli incentivi al cambiamento climatico. pic.twitter.com/SUbxYJFsb7
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।