अंबाला में सरपंच प्रत्याशी के बेटे को दी धमकी
- नव निर्वाचित सरपंच और उसके दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज
अंबाला(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के अंबाला में चुनाव के बाद हालात बिगड़ चुके हैं। प्रत्याशी एक-दूसरे को जान से खत्म करने की धमकी देने के साथ-साथ हमले कर रहे हैंं। बराड़ा थाना एरिया में आने वाले गांव राउमाजरा के सरपंच पद के प्रत्याशी ऋषि पाल और उसके बेटे शुभम चौधरी को भी इंस्टाग्राम पर जान से खत्म करने की धमकी मिली है। युवक ने बराड़ा थाना पुलिस को शिकायत सौंप न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने नव निर्वाचित सरपंच और उसके दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव राउमाजरा निवासी शुभम चौधरी ने बताया कि उसके पिता ऋषि पाल और दूसरे पक्ष से कर्मचंद सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन चुनाव में उसके पिता हार गए थे। कर्मचंद सरपंच निर्वाचित हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– डीसीसीबी तथा पैक्स के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जल्द होंगे पदोन्नत: बराला
जान से खत्म करने दी धमकी
शुभम चौधरी ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे सौरव जोशी नाम की इंस्टाग्राम आईडी से उसे व उसके परिवार को गालियां दी और फिर जान से मारने की धमकी दी। शुभम चौधरी ने आरोप लगाए कि सरपंच कर्मचंद और विदेश से उसके बेटे शेखर और साहिल ने धमकी दिलवाई है। शुभम चौधरी ने कहा कि पहले भी कर्मचंद उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दे चुका है। जोकि बराड़ा थाना में केस दर्ज है, मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।