आज 23 नए डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट होने से डेंगू केसों की संख्या 678 हुई
- 29 के करीब डेंगू पॉजिटिव मरीजों का इस समय प्राईवेट और सरकारी अस्पतालों में चल रहा इलाज
- सिविल सर्जन डॉ. वरिन्द्र गर्ग ने माता कौशल्या अस्पताल के डेंगू वार्ड का किया दौरा
पटियाला(सच कहूँ न्यूज)। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और हर रोज दर्जनों मरीज डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। मौजूदा समय में जिले के प्राईवेट और सरकारी अस्पतालों में 29 के करीब डेंगू के पॉजिटिव मरीज दाखिल हैं जो इलाज ले रहे हैं। सोमवार को भी जिले में 23 और नये डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट होने के कारण कुल डेंगू केसों की संख्या 678 हो गई है। जिले के माता कौशल्या सरकारी अस्पताल में डेंगू के संदिग्ध और कन्फर्म मरीजों के इलाज के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के लिए सिविल सर्जन डॉ. वरिन्द्र गर्ग ने माता कौशल्या अस्पताल के डेंगू वार्ड का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मौसम के हिसाब से इस समय बुखार का सीजन चल रहा है और वायरल फ्लू से डेंगू और चिकनगूनिया वायरस कारण बुखार फेल रहा है।
यह भी पढ़ें:– सच्चाई के मार्ग पर हमेशा अडोल रहे महा शहीद प्रदीप सिंह इन्सां
जिस कारण जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या में विस्तार देखने को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड के इंचार्ज डॉ. भवनीत कौर से बात करते डेंगू मरीजों के इलाज प्रबंधों संबंधी जानकारी ली और दाखिल मरीजों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में माता कौशल्या के डेंगू वार्ड में डेंगू के संदिग्ध और कन्फर्म 8 मरीज दाखिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस उपरांत उन्होंने माता कौशल्या अस्पताल के ऐमरजैंसी वार्ड, लेबर रूम, आॅपरेशन थिएटर, फीमेल वार्ड, डैंटल विंग, ओपीडी ब्लॉक का भी दौरा किया। सिविल सर्जन डॉ. वरिन्द्र गर्ग ने कहा कि डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि इससे इहतियात बरनते की जरूरत है, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल और कम्यूनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू मरीजों के दाखिले और मुफ्त इलाज संबंधी सभी प्रबंध मौजूद हैं।
इस मौके जिला एपीडोमोलोजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह ने कहा कि डैंगू फैलाने वाला मच्छर दिन के समय काटता है। इसलिए दिन के समय पूरा शरीर ढ़कने वाले कपड़े पहने जाएं। इस मौके सीनियर मैडीकल अधिकारी डॉ. दर्शन कुमार भी मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।