दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पर बस को ट्रक ने मारी टक्कर
- हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार
रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव खरखड़ा के समीप एक डबल डेकर बस को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। जानकारी के अनुसार, दिल्ली की एक प्राइवेट डबल डेकर बस सवारियों को भरकर जयपुर के लिए निकली थी। चालक ने गांव खरखड़ा के निकट रात को खाना खाने के लिए बस को रोक दिया। खाना खाने के बाद सभी सवारियां बस में बैठ गई थी। रात करीब एक बजे चालक बस को ढाबा से सर्विस लेन पर बैक कर रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बस के पिछले हिस्से में सीधी टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौत और तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:– जालंधर के रेलवे स्टेशन के बाहर सूटकेस में मिला युवक का शव
पुलिस ने सवारियों को निकाला बाहर
पुलिस ने हाईवे से गुजर रहे लोगों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला। वहीं हादसे में घायल हुए 5 लोगों को तुरंत एंबुलेंस की मद्द से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मरने वालों की पहचान राजस्थान के जिला अजमेर के पुष्कर निवासी मुकुल के रूप में हुई है। एक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।