- रेलगाड़ियों की रफ्तार थमी , 13 ट्रेनें रद्द
- सड़कों पर भी कम रही यातायात
- 50 मीटर से भी कम थी दृश्यता
FirozPur, SachKahoon News: फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। पूरे देश में शुक्रवार को कोहरे का कहर देखने को मिला। इस कोहरे ने जहां जनजीवन प्रभावित किया वहीं लोगों को हादसों का शिकार भी होना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम रही। इसका असर उड़ानों और ट्रेनों पर भी पड़ा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। पूरे पंजाब में 13 ट्रेनें रद्द कर दी गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक सुबह दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी कम था। भारत मौसम विभाग ने कहा कि इस वर्ष भारत में ठंड ‘सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है, लेकिन उत्तर भारत में सर्दी कम पड़ेगी। यह लगातार दूसरा साल है जब उत्तर भारत में सामान्य से कम ठंड होगी। मौसम विभाग का कहना है, इससे संकेत मिलता है कि इस जोन में 2016-17 की सर्दियों में ठंड सामान्य से कम पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने बताया, ‘देश में इस बार ठंड सामान्य से ज्यादा पड़ेगी, लेकिन उत्तर भारत में ठंड कम रहेगी। उत्तर भारत में कोहरे की शुरूआत होने के बाद से हवाई यातायात पर इसका प्रभाव नजर आ रहा है।
धुंध में वाहन चालक बरते सावधानी
सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाए, आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हैड लाइट को हाइबीम पर न रखे, हाइवे पर सड़कों के किनारे पर बनी पीली लाइन को फालो करके भी आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है। वाहन चलाते समय कहीं मुड़ना है तो काफी पहले से इंडीकेटर दें, हेड लाइट बंद करके सिर्फ फॉग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले को अकेली फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देती। वाहनों में फॉग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धुंध को काटने में मददगार साबित होती हैं, धुंध वाहन की गति तेज न रखें। किसी वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी कर फॉलो करें। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, इसके अलावा ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करें।