Jaipur, SachKahoon News: भरतपुर में शुक्रवार सुबह छाए घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। जिले की बयाना-वैर रोड़ पर सुबह एक सवारी बोलेरो कार और ट्रक की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में बोलेरो पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। वैर थाना अधिकारी ने बताया कि एक सवारी बोलेरो कार बयाना से सवारियां लेकर वैर जा रही थी इसी दौरान हाइवे पर समराया गांव के निकट घना कोहरा छाए रहने से सवारी गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सवारियां फंस गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फंसे लोगों को बाहर निकाला जिनमें राजेन्द्र पुत्र श्याम सिंह निवासी उमरेड गांव , देशराज पुत्र गुर्जरमल निवासी नगला रुपराम कनावर, कुंवर सिंह पुत्र नत्थी गुर्जर निवासी कनावर, मीरा पत्नी नंदराम निवासी गोठरा गांव , राजेश पुत्र मानसिंह निवासी मौरजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजीव, रणवीर, देवी सिंह, बिरमा, विमलेश, नत्थी और अजीत गंभीर रूप से घायल हो गई।
ताजा खबर
डीसी ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, जिला बाल संरक्षण कार्यालय मिला गैर हाजिर
नपा अपने कार्यालय में सफा...
देहरादून में कैराना सांसद के बयान का विरोध, पोस्टर फूंका
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। K...
पांच अप्रैल को मोहम्मदपुर राई में गरजेंगे राकेश टिकैत
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। K...
JS University: जेएस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा मामले में आई बड़ी जानकारी
सीडीओ, एडीएम, एसपी ग्रामी...
मन्नामाजरा फायरिंग प्रकरण: 17 नामजद ‘दादाओं’ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एक दिन पूर्व कैराना के दो...
Kuttu Ka Atta: सीएम फ्लाइंग ने शहर में छापेमारी कर भरे कुट्टू आटे के सैंपल
नवरात्र को लेकर उठाया कदम...