डेरा प्रेमी मर्डर केस में सब इंस्पेक्टर का बेटा पकड़ा
- डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह इन्सां हत्या मामले में पांच नामजद
- अदालत के आदेशों पर नाबालिग दोषियों के नाम नहीं होंगे सार्वजनिक: एसएसपी
कोटकपूरा (सच कहूँ/अजय मनचंदा)। डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह इन्सां की दिहदहाड़े हत्या करने के मामले में स्थानीय सिटी थाने की पुलिस ने मृतक की पत्नी सिमरन के बयानों पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/307/148/149/120-बी व हथियार एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन हमलावरों की पहचान होने के बाद पुलिस ने उक्त मामले में पांच व्यक्तियों को नामजद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बठिंडा में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर के पुत्र को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद एसआई?के बेटे ने पटियाला में शूटरों के ठहरने का प्रबंध किया था। आपको बता दें कि आरोपी पंजाबी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट है और हॉस्टल में ही रहता है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि वीरवार अलसुबह डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह इन्सां की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों की गोली लगने से प्रदीप का सुरक्षाकर्मी व पड़ोसी भी घायल हो गया था। स्थानीय सिटी थाने की पुलिस ने उक्त मामले में भूपेन्द्र सिंह उर्फ गोल्डी व मनप्रीत सिंह मनी निवासी सादिक रोड़ फरीदकोट सहित जतिन्द्र उर्फ जीतू निवासी कलानौर (जिला रोहतक, हरियाणा) सहित दो अन्य 14 व 15 वर्ष के नाबालिग को नामजद किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।