- प्रदीप सिंह के कत्ल के पश्चात गन कल्चर को लेकर सख़्त मान सरकार
- सरकार ने उठाए सख़्त कदम
- मुख्यमंत्री भगवंत मान के सख़्त निर्देश
चंडीगढ़ (अश्विनी चावला)। कोटकपूरा में निर्दोष डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह हत्याकांड को लेकर पंजाब सरकार अब एक्शन मोड पर आ गई है। पंजाब सरकार कल ही पंजाब पुलिस में ट्रांसफर किए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब सरकार ने गन कल्चर को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। आइयें जानते हैं निर्देश…
1. अब तक जारी सभी हथियारों के लाइसेंस की अगले 3 महीनों के भीतर पूरी समीक्षा की जाएगी। कोई नया हथियार लाइसेंस तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक कि डीसी व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट न हो कि ऐसा करने के लिए असाधारण आधार मौजूद हैं।
2. हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन (सोशल मीडिया पर प्रदर्शन सहित) सख्त वर्जित होगा।
3. आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी।
4. हथियारों या हिंसा का महिमामंडन करने वाले गाने सख्त वर्जित होंगे।
5. एफआईआर दर्ज की जाएगी और किसी भी समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
6. हथियारों का जल्दबाजी या लापरवाह उपयोग या जश्न की फायरिंग में जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाए, एक दंडनीय अपराध होगा क्योंकि उल्लंघन करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल | Dera Premi Murder
निर्दोष डेरा प्रेमी प्रदीप इन्सां हत्या मामले को लेकर पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 6 जिलों के एसएसपी समेत कुल 30 आईपीएस और 3 पीपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। अब एसटीएफ के नए चीफ आईपीएस कुलदीप सिंह होंगे। इसके अलावा 6 शहरों के एसएसपी भी बदले गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।