मोदी विशाखापट्टनम में 10,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

One Rank One Pension

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी छह लेन के ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के आंध्रप्रदेश खंड की आधारशिला रखेंगे। इसे 3750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम में कॉन्वेंट जंक्शन से शीला नगर जंक्शन तक एक समर्पित पोर्ट रोड की आधारशिला भी रखेंगे। इससे शहर में यातायात जाम से राहत मिलेगी। मोदी श्रीकाकुलम-गजपति कॉरिडोर के हिस्से के रूप में 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 326 ए के नरान्नापेटा से पथपट्टनम खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

मोदी 2900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित आंध्रप्रदेश में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की यू-फील्ड आॅनशोर डीप वाटर ब्लॉक परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह लगभग 6.65 एमएमएससीएमडी की क्षमता वाली गेल की श्रीकाकुलम अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 745 किलोमीटर लंबी यह पाइपलाइन कुल 2650 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनेगी। प्रधानमंत्री करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं फिशिंग हार्बर के 150 करोड़ रुपये लागत की आधुनिकीकरण और उन्नयन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।