दिल्ली में गोल्डी बरार के 3 शूटर गिरफ्तार
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह की वीरवार को पंजाब के फरीदकोट में हत्या कर दी गई। प्रदीप को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह अपनी डेयरी (दुकान) खोल रहा था। 3 मोटरसाइकिल सवार 6 बदमाशों ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में गनमैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें पास का एक दुकानदार भी शामिल है। वहीं गणमान्यजनों में इस मामले को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए गोल्डी बरार के 3 शूटर को गिरफ्तार किया है।उधर जांच में प्रदीप सिंह की हत्या को लॉरेंस गैंग के शूटरों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इनमें 4 शूटर हरियाणा से और 2 शूटर फरीदकोट के बताए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।