चंडीगढ़ दौड़ प्रतियोगिता में 40 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल
भूना (सच कहूँ न्यूज)। चंडीगढ़ में बुजुर्गों की दौड़ प्रतियोगिता (elderly race competition) में गांव हसंगा के 74 वर्षीय रामस्वरूप ने 42 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया। बुधवार को गांव में पहुंचने पर एथलीट्स खिलाड़ी बुजुर्ग रामस्वरूप का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। बुजुर्ग को सम्मान स्वरूप नोटों एवं फूल मालाओं से लाद दिया गया। एथलीट रामस्वरूप कुकणा ने बताया कि चंडीगढ़ में आयोजित एक दिवसीय 60 से 80 आयु वर्ग के बीच के खिलाड़ियों की 42 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें 40 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में रामस्वरूप कुकणा ने तीन घंटे 37 मिनट 3 सेकेंड में दौड़ पूरी करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
5 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की प्रात: काल के दौरान लगाते है दौड़
बता दें कि इससे पूर्व भी बुजुर्ग खिलाड़ी रामस्वरूप ने 20 से ज्यादा गोल्ड मेडल तथा दर्जनों सिल्वर और कांस्य पदक जीत चुके हैं। रामस्वरूप ने बताया कि वह प्रतिदिन 5 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की प्रात: काल के दौरान दौड़ लगाते हैं। लेकिन चंडीगढ़ में 42 किलोमीटर दौड़ का एक दिन पहले ही अभ्यास किया था। उन्होंने बताया कि हसंगा से फतेहाबाद तक सुबह तीन बजे से 7 बजे तक 4 घंटों में दौड़ पूरी कर दी थी। परंतु जब प्रतियोगिता में कई खिलाड़ी मैदान में होते हैं तो खिलाड़ी में अपने आप जोश आ जाता है।
ये भी पढ़ें:-सरसा में देखा गया हिमालयन ग्रिफन वल्चर नस्ल का गिद्ध
इसलिए उन्होंने 3 घंटे 37 मिनट में उपरोक्त प्रतियोगिता का रिकॉर्ड अपने नाम करके गोल्ड मेडल जीत लिया। इस मौके पर हसंगा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र लांबा, डॉ पवन कुमार ताखर, अंजू बाला सिहाग, कुलदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, दलबीर सिंह, राजेश कुमार, महिपाल ,ओम प्रकाश, अमित कुमार, महेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, बंटी सिहाग, मदनलाल, रामनिवास, सतपाल सिंह, नरेश कुमार आदि ने एथलीट रामस्वरूप का हसंगा गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।