- शाह सतनाम जी ब्वॉयज व गर्ल्स स्कूल श्री गुरूसर मोडिया के छात्रों ने फुटबाल में मनवाया लोहा
- 17 व 19 आयु वर्ग में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए 18 छात्र-छात्राओं का चयन
गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर) शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे श्री गुरूसर मोडिया के शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों (Shah Satnam Ji Boys & Girls School Sri Gurusar Modia) ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय घमूड़वाली में 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक आयोजित 66वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का
उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खून तालियां बटोरी।
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल ने एसपीएस सूरतगढ़ को 6-0 से हराया
इस टूर्नामेंट के 17 वर्ष आयु वर्ग में शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल ने सेमीफाइनल मुकाबले में सावंतसर को 4-0 से व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल ने एसपीएस सूरतगढ़ को 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इधर गर्ल्स टीम का फाइनल मुकाबला नेतेवाला से हुआ मजबूत आक्रमण के साथ खेल रही शाह सतनाम जी गर्ल्स की टीम ने ये मुकाबला 2-0 से जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
ये भी पढ़ें:-हवा में घुलता जहर, छोटे बच्चों पर सीधा असर
शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल ने जीता स्वर्ण पदक | Shah Satnam Ji Boys & Girls School Sri Gurusar Modia
शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल ने एसपीएस सूरतगढ़ से हुए फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 6 गोल किए। एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। बेहतरीन प्रदर्शन पर 17 वर्ष बालक वर्ग में मिडफील्डर संजू व बालिका वर्ग में नव्या को मैन आॅफ द टूर्नामेंट चुना गया। बालक वर्ग में पीयूष गोदारा व बालिका में प्रियंका को बेस्ट गोलकीपर के खिताब से सम्मानित किया गया।
गर्ल्स व ब्वॉयज स्कूल से 7-7 खिलाड़ियों का चयन राज्य पर चयन
- शाह सतनाम जी गर्ल्स व ब्वॉयज स्कूल से 7-7 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हुआ।
- बालक वर्ग राज्य स्तर कोटा में 14 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित होंगे
- बालिका राज्य स्तरीय टूनार्मेंट 14 से 18 नवंबर तक पाली में आयोजित होंगे।
- 19 वर्षीय बालिका में शाह सतनाम जी गर्ल्स ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
- जिसमें हर्षिता व अमनप्रीत का चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हुआ।
- 19 वर्ष आयुवर्ग में अंकुर व पुष्पिंदर सिंह का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ
- जो की अलवर में 14 से 18 नवंबर में आयोजित होंगे।
पापा कोच को दिया जीत का श्रेय
दोनों स्कूलों के विजेता खिलाड़ियों ने इस जीत का श्रेय अपने पापा कोच संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। टीम प्रभारी सोनी ने बताया कि पूज्य गुरु जी के बताए खेल टिप्स व उनके मार्गदर्शन से ही ये बड़ी
उपलब्धि हासिल हुई है।
विजेताओं को दी शुभकामनाएं
संस्था खेल सचिव चरणजीत सिंह इन्सां,सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रूप सिंह सिद्धू,बालिका विद्यालय से ऐडमिनिस्ट्रेटर डॉ. नवजोत गिल, प्रिंसिपल शालू इन्सां व शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल प्रिंसिपल नरोतम दास, वाईस प्रिंसिपल बेअंत सिंह ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत करते हुए राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी।
राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में इनका हुआ चयन
संजू, राहुल, सुजीत, नितिन, आकाशदीप, हरिशंकर व अभिषेक, 17 वर्षीय में छात्रा नव्या, प्रियंका, हरप्रीत, शाहिनूर, जशनदीप, अमनवीर व अंकिता का नाम शामिल है। वहीं 19 वर्षीय में छात्रा अमनप्रीत व हर्षिता का चयन हुआ है जबकि 19 वर्षीय में छात्र अंकुर व पुष्पिंदर का नाम शामिल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।