पटियाला (खुशवीर सिंह तूर)। कोटकपुरा में डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह की हत्या मामले को लेकर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों को जल्द काबू कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। वित्त मंत्री आज वीरवार को यहां पंजाबी यूनीवर्सिटी में सांस्कृतिक और युवक मेले का उद्घाटन करने पहुुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपनी कार्रवाई पूरी सख्ती से की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।