नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से तीन मरीजों की मौत होने से, मृतकों की संख्या 5,30,514 तक पहुंच गयी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.76 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,016 नये मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से प्रभावितों की संख्या बढ़कर 4,46,63,968 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,385 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे अब कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,20,267 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.75 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में पांच राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 29 संक्रमित मामले घटने के बाद सक्रिय मामले घटकर 2,516 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,49,764 हो गयी है और इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 71,422 पर बरकरार है जबकि कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 10 मामलों में कमी होने से, इनके मामलों की संख्या की कुल संख्या घटकर 1,828 रह गयी है और अब तक 40,27,968 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 40,300 स्थिर है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 98 मामले घटकर 1,320 रह गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 79,84,094 हो गयी और इसी अवधि में महामारी से दो मरीज की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,398 हो गयी है। इसी अवधि में ओडिशा में 26 सक्रिय मामले बढ़कर 185 रह गये हैं। इस महामारी से स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 13,26,915 हो गयी है और एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,204 है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।