कोटकपुरा (सच कहूँ न्यूज)। कोटकपुरा में डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह की हत्या पंजाब के राजनीतिको की डेरा श्रद्धालुओं के प्रति रंजिश व भड़काऊ बयानबाजी का ही नतीजा है। इन राजनीतिको की बयानबाजी का फायदा लेते हुए असामाजिक तत्व निर्दोष डेरा श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे हैं। पंजाब के राजनीतिक नेता अपनी कुर्सी के लिए राज्य में अमन-शांति व भाईचारे को भी दाव पर लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं। राजनीतिक नेताओं ने अपनी नाकामी का ठीकरा डेरा श्रद्धालुओं के ऊपर फोड़ते हुए डेरा श्रद्धालुओं के खिलाफ ऐसे बयान दिए, जिससे पंजाब की सियासी फिजा में नफरत का जहर घुल गया। हैरानी की बात यह है कि इस तरह के राजनीतिक नेता डेरा श्रद्धालु के कत्ल के बाद भी भड़काऊ बयान बाजी कर रहे हैं।
हैरानी इस बात की है कि जिन डेरा श्रद्धालु के खिलाफ बेअदबी का एक भी सबूत नहीं है, उनको झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। पंजाब पुलिस के पास डेरा श्रद्धालुओं के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है, सीबीआई भी बेअदबी मामले में डेरा प्रेमियों को क्लिन चिट दे चुकी है फिर भी सिर्फ झूठ की कहानी रची जा रही है, और ये कहानी तब रची जाती है, जब चुनाव हो जाते हैं, और राजनीतिक नेता बदला लेने के लिए डेरा श्रद्धालुओं को झूठे केसों में फंसाते है। यह बात सच है कि डेरा श्रद्धालु सारे धर्मों का सत्कार करते हैं और उनमें श्रद्धा भी रखते हैं। बेअदबी केसों में फंसाए गए श्रद्धालुओं के घरों में विवाह शादियों के समेत सुख दु:ख का हर कार्य श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में होता रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।