मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने दिया इस्तीफा

Haryana CM Manohar Lal Political Adviser Ajay Gaur

-हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व चेयरमैन बीबी भारती की नियुक्ति

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के (Haryana CM Manohar Lal Political Adviser Ajay Gaur) राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। सरकार की ओर से उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दी। उनके इस्तीफे के बाद हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में काफी चचार्एं हो रही हैं। हालांकि अभी अजय गौड़ के इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है। उनके स्थान पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व चेयरमैन बीबी भारती को राजनीतिक सलाहकार नियुक्ति कर दी गई है। इस बारे में चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इससे पहले नीरज की हो चुकी छुट्टी

अजय गौड़ से पहले सीए के प्रिंसिपल ओएसडी नीरज दफ्तुआर से इस्तीफा लिया जा चुका है। इसके बाद सीए विंडों का काम देख रहे ओएसडी भूपेश्वर दयाल के नाम को लेकर भी चचार्एं थी, लेकिन बाद में उन्हे सीएम विंडों का काम सौंपकर सीएमओ में वापसी करा दी गई थी।

ये भी पढ़ें:-पशुओं का मांस व अवशेषों को ले जा रहे थे यूपी, तस्कर काबू

सीएमओ में चल रही तेज हलचल

हरियाणा सीएम आॅफिस में इन दिनों तेज हलचल चल रही है। कुछ दिन पहले उट मनोहर लाल खट्‌टर के डरऊ भूपेश्वर दयाल की जिम्मेदारी घटाई गई थी। उनसे अचानक सीएम विंडो का काम वापस ले लिया गया था। इसके 3 दिन बाद ही दयाल को वापस उट विंडों का काम सौंप दिया गया। उनकी जगह पर खट्‌टर सरकार ने सीएम विंडों की जिम्मेदारी रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह को दी थी लेकिन दयाल की वापसी के बाद उन्हें वापस सिंचाई विभाग के सलाहकार के रूप में भेज दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।