सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के 131वें पावन अवतार दिवस का भंडारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दर्श-दीदार करने के लिए शाह सतनाम जी धाम सरसा में लाखों की संख्या में साध-संगत पहुँची। इससे पूर्व जैसे ही 8 नवंबर मंगलवार के शुभ दिवस का आगमन हुआ तो पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को सार्इं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस की बधाई देते हुए फरमाया कि आज वो दिन है, जिस दिन दाता, रहबर, सार्इं जी ने अवतार लिया और जिन्होंने सच्चे सौदे की स्थापना की। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि सभी उनके दिखाए गए मार्ग व वचनों पर चलें।
पावन भंडारा शाम आज छह बजे शुरू होगा लेकर उसमें पहुंचने वाली साध-संगत के लिए खास तौर पर शाह सतनाम जी धाम, सरसा में विशेष व्यंजनों का लंगर भोजन तैयार हो रहा है। माना जा रहा है कि यह डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में पहली बार है जब पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों से इस बार साध-संगत को विशेष लजीज व्यंजनों का लंगर-भोजन मिलेगा। लंगर भोजन पकाने वाली बहनें और भाई पूरी तनदेही से भजन सुमिरन के साथ लंगर घर में व्यंजनों को तैयार करने में जुटे हैं, और खास बात यह है कि हर चेहरे पर इतनी खुशी और संतुष्टि है कि पूज्य गुरू जी की पावन रहमत साफ झलकती है।
पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिला औैर भंडारे में शामिल होने के लिए शाह सतनाम जी धाम सरसा में सोमवार देर रात्रि से साध-संगत पहुंचना शुरू हो चुकी थी और यह सिलसिला मंगलवार रात्रि समाचार लिखे जाने तक निरंतर जारी था।
इससे पूर्व पावन भंडारे की पूर्व संध्या पर सोमवार रात्रि को शाह मस्ताना जी धाम व शाह सतनाम जी धाम में एक अनुपम नजारा देखने को मिला। जिसमें आस-पास की कॉलोनियों की साध-संगत ने दोनों आश्रमों को देसी घी के दियों से रोशन किया। जिससे वातावरण में अद्भुत खुशबू का अहसास हो रहा था। साथ ही मिट्टी के दीपों व रंगोली से ‘एमएसजी’ लिखकर सुंदर आकृति बनाई गई, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। इसके अलावा महिलाओं ने अलग-अलग वेशभूषा के परिधान पहनकर जागो निकाली और ढोल की थाप पर जमकर धमाल मचाया। साथ ही शाह सतनाम जी धाम को आने वाले सभी रास्तों को बड़े-बड़े स्वागती तौरणद्वारों से सजाया गया। बता दें कि 29 अपै्रल 1948 को बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी थी। पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने विक्रमी सम्वत् 1948 (सन् 1891) में कार्तिक मास की पूर्णिमा को गांव कोटड़ा, तहसील गंधेय, रियासत कलायत, बिलोचिस्तान (जो अब पाकिस्तान में है) में पूजनीय पिता श्री पिल्लामल जी और पूजनीय माता तुलसां बाई जी के घर अवतार धारण किया था। इस दिन को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर साल मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है। इस बार भी इस दिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने 143 मानवता भलाई के कार्य कर देश-दुनिया में पावन अवतार दिवस मनाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।