पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आॅनलाइन फरमाएंगे रूहानी सत्संग
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों श्रद्धालुआें को जिस पावन दिवस का बेसब्री से इंतजार रहता है वो दिन आ गया, यानि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का 131वां पावन अवतार दिवस। डेरा सच्चा सौदा का जर्रा-जर्रा जगमगाते हुए अद्भुत नज़ारा पेश कर रहा है। पावन अवतार दिवस के इस शुभ भंडारे में शामिल होने के लिए शाह सतनाम जी धाम, सरसा में देश-विदेश से श्रद्धालुआें का आना अनवरत जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश की साध-संगत मार्शल पिच, कंकर खेड़ा (मेरठ) में, राजस्थान की साध-संगत विद्या नगर स्टेडियम (जयपुर) व शाह सतनाम जी कृपा सागर धाम बीकानेर में पावन भंडारा मना रही है। आज मंगलवार सायं 7 से रात 10 बजे तक पावन भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर सच्चे दाता रहबर, मुर्शिद-ए-कामिल पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाएंगे।
ये भी पढ़ें: –दुल्हन की तरह सजा शाह सतनाम जी धाम सरसा
डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत में खुशी की लहर
इस अवसर पर साध-संगत मानवता भलाई के 143 कार्यों को नई रफ्तार देगी। पावन भंडारे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्तिक मास की पूर्णिमा का वो पावन दिन, जिस दिन पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज इस धरा पर अवतरित हुए, लोगों को राम-नाम से जोड़ने के लिए डेरा सच्चा सौदा रूपी पौधा लगाया। बेपरवाह जी की बदौलत ही आज करोड़ों घरों में खुशियों का आलम है। करोड़ों लोग बुराइयां व नशे छोड़कर मानवता भलाई के कार्यों में लगे हुए हैं। पावन अवतार दिवस को लेकर आश्रम को भव्य तरीके से सजाया गया है। रंग बिरंगे झंडे, बडेÞ-बडेÞ स्वागती द्वार, बधाई संदेश देते होर्डिंग्स तथा विद्युत चलित लड़ियों से शाह सतनाम जी धाम, शाह मस्ताना जी धाम और शाह सतनाम जी मार्ग सजा हुआ है। हजारों सेवादार भंडारे की तैयारियों में लगे हुए हैं। श्रद्धालुआें के सत्संग सुनने, ठहरने, खान-पान, वाहनों की पार्किंग इत्यादि के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार संवत विक्रमी 1948 यानि सन् 1891 में कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गाँव कोटड़ा, तहसील गंधेय, रियासत कलायत (बिलोचिस्तान) में पूज्य पिता श्री पिल्लामल जी के घर, पूज्य माता तुलसां बाई जी की पवित्र कोख से हुआ। इस दिन को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर साल मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है। इस बार भी इस दिन को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 143 मानवता भलाई के कार्य कर देश-दुनिया में मनाएगी।
छाया: सुशील कुमार
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।