सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जैसे-जैसे समय बितता जा रहा है वैसे-वैसे ही डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की खुशियों का आलम भी आसमान को छूने लगा है। राम नाम की ज्योत जगाने वाले व पाखंड को मिटाकर भक्ति का सीधा मार्ग दिखाने वाले पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पाक पवित्र अवतार दिवस के भंडोर को लेकर सरसा का कोना-कोना सज चुका है। तो आइये आपको दिखाते हैं देर रात शाह मस्ताना जी धाम (Shah Mastana Ji Dham) की कुछ मनमोहक झकियां, जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा लेंगे कि इस पावन पर्व को लेकर डेरा श्रद्धालुओं में कैसा उत्साह हैं।
छाया: सुशील कुमार
ये भी पढ़ें: –दुल्हन की तरह सजा शाह सतनाम जी धाम सरसा
साध-संगत में भारी उत्साह | Shah Mastana Ji Dham
पावन भंडारे को लेकर साध-संगत की सुविधा के लिए लंगर-भोजन, पानी, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। पावन भंडारे को लेकर देश-विदेश की साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को साईं जी के पावन अवतार दिवस की बधाई देने के लिए साध-संगत द्वारा ग्रिटिंग कार्ड भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
छाया: सुशील कुमार
गौरतलब है कि परम पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने विक्रमी सम्वत 1948 (सन् 1891) को कार्तिक की पूर्णमासी को गांव कोटड़ा तहसील गंधेय रियासत कलायत बिलोचिस्तान (जो अब पाकिस्तान में है) में पूजनीय पिता श्री पिल्ला मल जी और पूजनीय माता तुलसां बाई जी के घर अवतार धारण किया था।
छाया: सुशील कुमार
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।