चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुनील जाखड़ ने प्रदेश के वर्तमान हालात में लोगों में बढ़ती असुरक्षा की भावना के लिये आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है कि राज्य में नफरत के बीज पनप नहीं सकते हैं और पिछले कुछ दिनों से हुई घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश बंद होनी चाहिये। जाखड ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि राज्य में आप द्वारा सत्ता संभालने से लेकर ही प्रदेश सरकार की प्रशासनिक योग्यता की कमी एवं लापरवाही वाले रवैये के कारण लगातार स्थितियां ऐसी बनती गई जिससे लोगों के मनों में डर की भावना पैदा हुई है।
पंजाब तो गुरु के नाम पर बसता है
उन्होंने दोहराया कि पंजाब के लोग वह चाहे किसी भी धर्म या जाति के साथ सबंधित हों। उन्होंने किसी को भी अपने धर्म या जाति की ठेकेदारी नहीं दी हुई है और अगर कोई यह दावा करे कि वह अकेला ही किसी धर्म या जाति का प्रतिनिधित्व करता है तो ऐसा आदमी भ्रम का शिकार है और ऐसा व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म या जाति के साथ सबंध रखता हो। उन्होंने कहा कि असल में पंजाब तो गुरु के नाम पर बसता है और इस प्रदेश का भाईचारा तो पूरी दुनिया के लिये मिसाल है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब के काले दौर की पीड़ा पुरानी पीढ़ी ने झेली है, पर नई पीढी इस पीड़ा से अनजान है।
इसलिये सांप्रदायिक ताकतें इस नई पीढी को बाटने को आतुर हैं, लेकिन पंजाब की धरती पर नफरत की खेती नहीं होती । यहां तो गुरू साहिब के फलसफे अनुसार सारे एक ही प्रभु की संतान हैं और सभी मिलजुल कर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार को प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझनी चाहिये और इसके नेताओं को गुजरात की बजाय अपने प्रदेश के प्रति अपने कर्तव्यों का वहन करना चाहिये। यह सरकार की जिम्मेवारी है कि लोगों को यह आश्वासन देकर राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखे जबकि आम पंजाबियों के बीच भाईचारा पहले भी मजबूत था और आगे भी रहेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।