बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को लाइव देखने के बाद साध-संगत की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। लोग अपनी अपनी भाषा में पूज्य गुरू जी का धन्यवाद कर रहे हैं तथा अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। पूज्य गुरू जी के यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम सहित वीडियोज पर लाखों लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। पूज्य गुरू जी पहले से भी ज्यादा एक दम फिर और ज्यादा सुंदर नजर आते हैं। साध-संगत अपने सतगुरू का दर्श-दीदार करने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। पता नहीं होता कि पूज्य गुरू जी किस प्लेटफार्म पर आकर दर्शन दे।
टीजर ने मचाया तहलका
यूपी के बरनावा, जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम में रविवार शाम को यूटयूब चैनल पर संत डॉ. गुरमीत राम रहीम ने नए भजन का ‘जागो दुनिया दे लोगों’ टीजर लॉन्च किया। उक्त टीजर 15 घंटे में 2 लाख 19 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू, गुजरात, बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूएई, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, इंगलैंड, दुबई और कुवैत सहित कई देशों में इस नए भजन के टीजर को सुना है।
हर रोज लाखों लोग छोड़ रहे हैं नशा
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हर रोज यूटयूब चैनल के माध्यम से आॅनलाइन सत्संग कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में हर रोज रूहानी वचनों से प्रभावित होकर नाम ले रहे हैं और लाखों लोग हर रोज नशा छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि कर्इं गांवों में तो दुकानदारों ने नशे से संबंधित चीजे रखना बंद कर दिया है।
नशे के दैत्य को गांव-शहरों में ना दें घुसने
पूज्य गुरु जी ने रूहानी सत्संग फरमाते हुए कहा कि आज के समय में नशा व शराब रूपी राक्षस हमारे समाज को खाने को आतुर है। इसलिए अगर सभी गणमान्य लोग मिलजुल कर समाज में फैली विकृतियां को दूर करने का प्रयास करेगे तो सफलता जरूर मिलेगी। एक दिन नशा रूपी दैत्य जरूरी समाज से समाप्त होगा। पूज्य गुरु जी ने कहा कि भगवान के नाम का लगातार सुमिरन करके मनुष्य अपने अंदर चलने वाली नेगेटिविटी पर जीत हासिल कर सकता है।
इसके अलावा परमात्मा के नाम का जाप करने से मनुष्य को अंदर से असीम शांति मिलती है और सबसे बड़ी बात वह परमात्मा के नाम से ड्रग नशे से छुटकारा पा सकता है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि जब हमारे बेटे और बेटियां समाज से नशा खत्म करने के लिए चल पड़े हैं तो समाज में जरूर सुधार होगा। साथ ही फरमाया कि जो राम-नाम से जुड़ जाता है उसका नशा करने का दिल ही नहीं करता। करोड़ों लोग नशा छोड़ चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।