उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिली धरती | Earthquake In Uttarakhand

Earthquake

हरिद्वार। त्तराखंड में रविवार सुबह कई स्थानों पर भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गयी है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार आज सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, बडकोट और मसूरी में भूकंप के झटके महसूस किए जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल कर खुले आसमान के नीचे आ गए। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से 35 किलीमीटर दूर, 30.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश 78.60 पूर्वी देशांतर पर पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। यहां भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गयी। वहीं टिहरी जिले में भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गयी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि भूकंप से टिहरी जिले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि उत्तरकाशी में गत दो अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इंडोनेशिया में भूंकप के झटके

मध्य इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि उत्तरी सुलावेसी प्रांत में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने कहा कि भूकंप सुबह सात बजकर 03 मिनट जकार्ता समय पर आया। भूकंप का केंद्र केपुलुआन सीतारो जिले से 69 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और समुद्र तल के नीचे 255 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके पास के उत्तरी मालुकु प्रांत में भी महसूस किए गए। एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।