हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से पढ़ाए गए मानवता भलाई के पाठ के रास्ते पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा सेवादार समाज में अनूठी मिसाल बने हुए हैं। इसी कड़ी में डिंग मंडी सरसा निवासी सच कहूँ संवाददाता गौरव इन्सां ने हनुमानगढ़ टाउन के महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती डेंगू से (donating blood to dengue victim) पीड़ित एक महिला मरीज को एक यूनिट खूनदान कर पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर फूल चढ़ाए।
ये भी पढ़ें:-Depth campaign : चांदपुरा में एक और दुकानदार ने जलाई तंबाकू उत्पादों की होली
जानकारी के अनुसार रावतसर निवासी इमरती पत्नी इन्द्राज को परिजनों ने डेंगू होने पर हनुमानगढ़ टाउन के एमजीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। चिकित्सकों की ओर से इमरती के इलाज के लिए रक्त की आवश्यकता जताई गई। डेरा सच्चा सौदा की रक्तदान समिति के सेवादारों तब इसकी सूचना पहुंची तो उन्होंने संयोगवश हनुमानगढ़ आए सरसा की डिंग मंडी से सच कहूँ के संवाददाता गौरव इन्सां से सम्पर्क किया।
गौरव इन्सां सूचना मिलने पर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे तथा एक यूनिट रक्तदान कर महिला मरीज के इलाज में सहयोग किया। गौरव इन्सां ने 32वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान के लिए मरीज के परिजनों ने पूज्य गुरुजी व उनकी पावन शिक्षाओं पर चल रहे गौरव इन्सां का कोटि-कोटि आभार जताया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।