इमरान को मारने की कोशिश की , वह जनता को कर रहा था गुमराह
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गुरुवार को एक जनसभा में गोली मारने वाले संदिग्ध हमलावर ने कहा है कि उसने खान की हत्या करने की कोशिश की क्योंकि वह लोगों को गुमराह कर रहा था। खान पर गुजरांवाला जिले के वजीराबाद में अल्लाहवाला चौक पर एक सार्वजनिक सभा में हमला हुआ, जहां वह कंटेनर पर खड़े होकर समर्थकों को संबोधित कर रहे है तभी संदिग्ध हमलावर ने उन्हें गोली मार दी जो उनके पांव में लगी।
गिरफ्तारी के बाद जारी एक वीडियो में हमलावर ने खान को गोली मारने की बात स्वीकार की है। घटना स्थल से गिरफ्तार किए हमलावर ने कहा कि ‘मैंने केवल इमरान खान को मारने की कोशिश की , किसी और को नहीं। वही इस हमले के बाद पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात हो गए है। पाकिस्तान मीडिया की मानें तो अब पाकिस्तान की कमान सेना को सौंपी जा सकती है।
हमलावर पुलिस हिरासत में
हमलावर ने कहा कि ‘मुझे लगा कि वे तेज संगीत बजाकर अजान का उल्लंघन कर रहे हैं। मेरी अंतरात्मा इसे सहन नहीं कर सकी और मैंने कार्रवाई की। यह पूछे जाने पर कि क्या यह कार्रवाई पूर्व नियोजित थी , उसने कहा कि यह एक सहज निर्णय था जिसे उसने मौके पर लिया। बाद में हमलावर ने अपने बयान में संशोधन किया और कहा कि यह मैंने आज सुबह करने का फैसला किया। हालांकि, उसने अपने तीसरे बयान में कहा कि उसने लाहौर से जाने के बाद से खान को गोली मारने की योजना बनाई थी। यह पूछे जाने पर कि कौन उसका समर्थन कर रहा है, हमलावर ने किसी समूह या राजनीतिक दल से संबंध होने से इन्कार किया। हमलावर पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।