सेवादारों ने कुछ ही घंटों में बनाकर सौंपा घर
महल कलां(सच कहूँ/जसवंत सिंह लाली)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत लगातार मानवता भलाई के 143 कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक महल कलां की समूह साध-संगत ने गांव कलाल माजरा में एक जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति के खस्ताहालत मकान को गिराकर नये सिरे से बनाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है।
इस संबंधी जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास हजूरा सिंह ने बताया कि गांव कलाल माजरा के बहुत ही गरीब और दिव्यांग व्यक्ति अवतार सिंह जोकि कामकाज करने में भी असमर्थ है, द्वारा गांव के भंगीदास गुरमुख सिंह इन्सां और समूह साध-संगत को अपने बेहद खस्ताहालत और गिरने किनारे खड़े मकान को नये सिरे से बनाकर देने की अपील की, जिसे गांव की समूह साध-संगत ने ब्लॉक कमेटी के साथ अवतार सिंह को घर बनाकर देने की चर्चा की, जिसके तहत बुधवार को समूह साध-संगत द्वारा कुछ घंटों में ही नया मकान बना कर सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाआें पर चलते हुए ब्लॉक महल कलां की समूह साध-संगत द्वारा अवतार सिंह को नया मकान बनाकर सौंप दिया गया। इस मौके बलविन्दर सिंह इन्सां, हैपी सिंह इन्सां, नाथ सिंह इन्सां, गुरमुख सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर के जिम्मेवार सिकन्दर सिंह इन्सां, गमदूर सिंह, बंत सिंह इन्सां, डॉ. नाहर सिंह, मिस्त्री गुरपिन्दर सिंह, कर्मवीर सिंह, साधू सिंह, राजविन्दर सिंह, होशियार सिंह, गुरदीप सिंह, कुलवंत सिंह, लखविन्दर सिंह, मिस्त्री धर्मपाल सिंह, सौंकी वजीदके, सुजान बहनें मनदीप कौर इन्सां, यूथ जिम्मेवार प्रीत इन्सां, ज्योति इन्सां, रमनदीप कौर, मुकन्द कौर गहल, जसपाल कौर चन्नणवाल और नवदीप कौर के अलावा साध-संगत उपस्थित थी।
पूज्य गुरू जी और साध-संगत का तहेदिल से किया शुक्राना
अवतार सिंह ने कहा कि वह गरीब होने के साथ ही दिव्यांग भी है, जिसके चलते वह कोई काम धंधा नहीं कर सकता। उसने बताया कि उसके तीन बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा जन्म से दिव्यांग होने के चलते चारपाई पर है। मेरे द्वारा थोड़ी बहुत मेहनत-मजदूरी कर कमाए गए पैसों से बीमार बेटे का ही ईलाज हो रहा है और मेरे लिए अपने घर का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो रहा है। अवतार सिंह ने पूरा घर बनाकर देने पर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।