दुबई (एजेंसी)। भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पिछे छोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टी20 रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार 863 रेटिंग पॉइंट के साथ बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं।
यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होने के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी है। सूर्यकुमार ने इस साल 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों आठ अर्द्धशतक और एक शतक जमाते हुए 965 रन बनाये हैं। वह टी20 विश्व कप 2022 में भी दो अर्द्धशतकों के साथ 164 रन बना चुके हैं।
फिलिप्स ने पांच पायदान की बढ़त
दूसरी ओर, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज के लिये आॅस्ट्रेलिया में विश्व कप भूलने योग्य रहा है। उन्होंने अपनी तीन पारियों में केवल 67 रन बनाये हैं, जबकि वह एक बार भी पचास रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं। खराब प्रदर्शन के कारण रिजवान 842 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसी बीच, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने भी टी20 विश्व कप के प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष 10 बल्लेबाजों में जगह बना ली है। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले रूसो 17 पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ सैकड़ा जमाने वाले फिलिप्स ने पांच पायदान की बढ़त के साथ सातवां स्थान हासिल कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।