बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने दीपावली पर भजन ‘साडी नित दीवाली’ (Sadi Nit Diwali Song) लॉन्च किया था। भजन ने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। भजन को रिलीज होने के 45 घंटे से अधिक समय में ही 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सुना। इससे पहले भी पूज्य गुरु जी के कईं भजनों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा चुका है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार यूटयूब पर पूज्य गुरु जी के भजन को अब तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके हैं।
एक यूजर ने लिखा, पूज्य गुरु जी ने यह भजन बहुत शानदार तरीके से गाया, मजा आ गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुनकर मंत्रमुग्ध हो गया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, भजन सुनकर बहुत अच्छा लगा। और यह भजन समाज को एक संदेश दे रहा है।
कंटेट शानदार, और आवाज बहुत प्यारी
भजन की सबसे बड़ी मजबूती इसका हर पहलु है लेकिन खास तौर पर बात करें तो पूज्य गुरू जी ने इस खूबसूरती और सुरमयी तरीके से इसे गाया है उसके तो क्या कहने, साथ ही कंटेट भी इतना जानदार है कि प्रत्येक शब्द बहुत खूबसूरती से संजोया गया है।
देश-विदेश में मची धूम
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडू, गुजरात, बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूएई, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, इंग्लैंड, दुबई और कुवैत सहित कई देशों में इस भजन पर नाचती साध-संगत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब नजर आई। आपको बता दें कि इस भजन को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं लिखा, गाया व संगीतबद्ध करने के साथ-साथ वीडियो निर्माण भी करवाया है।
Sadi Nit Diwali भजन अब इन प्लेटफॉर्मों पर भी मचाएगा धमाल
The song Sadi Nit Diwali by Guru Papa Saint Dr. @Gurmeetramrahim Singh Ji Insan is now available on the following platforms:
Spotify:https://t.co/yPy9XBJl3Y
JioSaavn:https://t.co/lyUYBSp0gD
Gaana:https://t.co/dksENXHOlg
Wynk Music:https://t.co/f5m1tJ731n— Honeypreet Insan (@insan_honey) October 30, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।