रादौर(सच कहूँ/लाजपतराय)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय साईं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक रादौर की साध-संगत ने ईंट-भट्ठों के 122 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सियां वितरित की। जानकारी देते हुए डेरा श्रद्धालु जसवंत इन्सां ने बताया कि आज उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र अवतार माह की खुशी में ईंट-भट्ठों के जरूरतमंद 122 बच्चों को जर्सियां वितरित कर खुशी मनाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी की प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 143 कार्य निरंतर कर रही है।
इसी कड़ी के तहत साध-संगत ने ईंट-भट्ठों के जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित की। जर्सियां मिलने उपरांत बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर कंवरभान, भूषण इन्सां, फूल इन्सां, किरण इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, मुकेश कुमार इन्सां, मनोज कुमार इन्सां, तनुज इन्सां, दिनेश इन्सां, राहुल इन्सां, विजय इन्सां, अमित इन्सां, मनीष इन्सां, जसवंत इन्सां आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।