5 और 6 नवंबर को आयोजित होने वाली है परीक्षा
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सीईटी 2022 की (CET Exam 2022 ) परीक्षा 5 और 6 नवंबर को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा तैयारी संपन्न हो चुकी है। साथ ही परीक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने भी पुख्ता तैयारियां कर ली है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उम्मीदवारों को सरकार के उपहार के रूप में हरियाणा रोडवेज बसों में सीईटी एग्जाम उम्मीदवारों से कोई बस किराया नहीं लिया जाएगा।
हरियाणा में लगभग 2000 परीक्षा केंद्र | CET Exam 2022
सीएम ने जनता से 5 और 6 नवंबर को सीईटी निर्धारित होने पर कम यात्रा करने की भी अपील की है। ताकि सीईटी उम्मीदवार आसानी से अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। सीईटी ग्रुप सी के लिए लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सीएम ने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। हरियाणा में लगभग 2000 परीक्षा केंद्र हैं।
ये भी पढ़ें:- राहत: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जल्द होगी 10 जजों की नियुक्ति
सीएम ने कहा कि पांच जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित नहीं किए जाएंगे, जहां उम्मीदवार नकल जैसे अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, जींद और नूंह जैसे जिले हैं। हालांकि, अगली बार से इन जिलों के प्रतिष्ठित स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
बसों की व्यवस्था की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के जिम्मे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सीईटी परीक्षा के दौरान यह प्रयास रहेगा कि उम्मीदवार अपने जिले में ही परीक्षा देने के लिए जाएं। अगर किसी उम्मीदवार का परीक्षा सेंटर दूर पड़ जाता है, तो इसके लिए परिवहन विभाग बसों की व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार जिला या उपमंडल मुख्यालयों से बसों में जाएंगे। वहां से परीक्षा केंद्रों तक जिला उपायुक्त शटल सेवा के माध्यम से उम्मीदवारों को पहुंचाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए जिला उपायुक्त स्थानीय स्तर पर बसों या वाहनों का प्रबंध करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।