जाने माने सांगी व युवा लोक गायक
देंगे साथ-साथ प्रस्तुति | Azadi Ka Amrit Mahotsav
चंडीगढ़। देश की आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के कार्यक्रमों की शृंखला की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है तो इसी कड़ी में ट्राइसिटी में 4 से 6 नवंबर तक तीन दिन हरियाणवी लोक संस्कृति की छटा कलाग्राम में देखने को मिलेगी। जहां जाने माने लोक गायक व सांगी साथ-साथ अपनी प्रस्तुतियां देकर आंगतुकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
- 3 दिवसीय रागनी एवं सांग महोत्सव का आयोजन रोजाना सायं 6 बजे किया जायेगा
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में 3 दिवसीय रागनी एवं सांग महोत्सव का आयोजन रोजाना सायं 6 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है। कलाग्राम, मनीमाजरा (चंडीगढ़) में पहले दिन 4 नवंबर को जाने माने हरियाणवी लोक गायक बाली शर्मा तथा सांगी बाबू दान सिंह दर्शकों का समां बांधेंगे।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान आज मैच हारी तो वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर
5 नवंबर को अमित व विष्णु दत्त की जोड़ी प्रस्तुतियां देगी
दूसरे दिन 5 नवंबर को अमित मलिक व विष्णु दत्त की जोड़ी अपनी- अपनी प्रस्तुतियां देगी जबकि 6 नवंबर समापन दिवस पर युवा गायक सुश्री सरिता कश्यप व दीपक जुलाना अमृत महोत्सव के महत्व के बारे प्रस्तुति देकर इसका संदेश जनता तक पहुंचाएंगे। उल्लेखनीय है कि ट्राइसिटी के लोगों को हरियाणवी लोक संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए हरियाणा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा कला एवं संस्कृति विभाग समय-समय पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को भी सफल बनाने में भी इन विभागों का विशेष योगदान रहेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।