बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा उत्तर प्रदेश से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया। इस दौरान देश के कोने-कोने में बने डेरा सच्चा सौदा के आश्रमों, नामचर्चा घरों में बैठी साध-संगत आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु जी के दर्शन करके निहाल हुई। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने दिल्ली के ईस्ट आजाद नगर, शाहदरा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम, हरियाणा के रेवाड़ी स्थित धींगड़ा गार्डन, पंजाब में डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट, राजस्थान में कॉलेज ग्राउंड स्टेडियम सूरतगढ़ व उत्तर प्रदेश के गांव रहमतपुर हरिद्वार नामचर्चा घर में पहुंचे लाखों लोगों को सामाजिक बुराइयां छुड़ाई और उन्हें नाम-शब्द गुरुमंत्र प्रदान किया। वहीं पूज्य गुरु जी ने सुरतगढ़ की साध-संगत से रूबरू हुए। इस दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु जी से कहा यारी श्री गुरुसर आले पतन्दर जट्ट दी कदे ना बिचालो टूट दी…. आइयें सुनते हैं वीडियो….
गुरबाणी की जगह हो रही चिट्टे की चर्चा: पूज्य गुरु जी
बढ़ते चिट्टे नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि गुरु, पीरों की धरती पर गुरबाणी की चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन दु:ख की बात है कि आज गांव, शहर में नशा रूपी राक्षस दैत्य छाया हुआ है। ये चिट्टा इंसान को काला कर रहा है, सारी जवानियां खत्म कर रहा है। इसलिए सभी ने मिलकर डूब रही जिंदगी को, डूब रही जवानी को फिर से उबारना है। सभी मिलकर नशे का खत्म करने के लिए जोर लगाए। ताकि सभी का नशा छूट जाए, बुराई का खात्मा हो। हमारा उद्देश्य नशे का खात्मा करना है। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि नशा छुड़वाना कोई छोटी बात नहीं है। अगर नशा छुड़ाना छोटी बात होती तो हर कोई कर लेता। इसलिए जो भी नशा खत्म करने की मुहिम में जुटा हुआ या जुटेगा, भगवान से प्रार्थना है कि वो हर एक नेक काम में तरक्की करें।
प्रबुद्धजन मिलकर गांव, शहर व नगर से नशे रूपी दैत्य को भगाए: डॉ. एमएसजी
धर्म जात से पहले हमारे लिए सभी इन्सान
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि परम पिता परमात्मा की जो औलाद हैं वो पहले हमारी औलाद है। जो राम जी के भगत है, वो पहले हमारे बच्चे हैं। जो हमें नहीं मानते और हमें चाहे कुछ भी बोलते हैं, उनको भी हम कभी बद्दुआ नहीं देते। उनके लिए भी सदा आशीर्वाद के लिए हाथ उठता था, उठता है और हमेशा उठता रहेगा। पूज्य गुरु जी ने कहा कि सभी धर्म जात से पहले हमारे लिए सभी इन्सान है, साडी औलाद पहले है। बाकी चीजे बाद में है। सभी का हम सत्कार करते हैं, सभी का स्वागत करते हैं। सभी हमारे अपने थे, अपने है और अपने ही रहेंगे।
पूज्य गुरु जी ने विद्याथियों दिये शिक्षा संबंधि टिप्स
पढ़ाई में ध्यान लगाने के बारे में समझाते हुए पूज्य गुरु जी ने कहा कि बच्चों को सबसे पहले अपना एम बनाकर चलना चाहिए, बाकी चीजों पर ध्यान नहीं देना। पूज्य गुरु जी ने पढ़ाई के तीन तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि जुबान से पढ़ो, लिखकर पढ़ो और फिर दिमाग में इमेज बनाकर पढ़ो। ये तीन तरीके से बेस्ट पढ़ाई करने के। जब बोलकर पढ़ते तो वो बॉडी में अंदर चला जाता है, लिखते हो तो और माइंड में गहराई करता है तथा जब इमेज बना लेते हो बाद में कि में पढ़ता जाऊ और साथ में इमेज करता जाउ, यानी मेरे अंदर बैठता जाए तो यकीनन आपके अच्छे से याद होगा। भगवान ने चाहा तो जरूर तरक्की होगी। रूहानी सत्संग के दौरान स्टेडियम ग्राउंड में लंगर प्रसाद वितरण किया गया इसके अलावा आने वाले लोगों के लिए सेवादारों की तरफ से वाहन सुरक्षित रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई, पीने के पानी और अल्पाहार की व्यवस्था पंडाल में सेवादारों द्वारा लगातार की जा रही थी। स्टेडियम ग्राउंड में फल सब्जी सहित खाने पीने की विशेष स्टाल लगाई गई।
45 मेंबरी कमेटी के रणजीत इन्सां ने कार्यक्रम का संचालन किया, 45 मेम्बरी कमेटी के सोहनलाल इन्सां, रोनित बजाज इन्सां, हरीश इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां, उषा इन्सां, लाभ सिंह इन्सां, परगट सिंह इन्सां, 25 मेंबरी कमेटी के मेजर सिंह इन्सां, सीताराम हिंसा, ब्लाक भंगीदास मनीराम इन्सां, 15 मेम्बरी कमेटी के राजेंद्र बराड़ इन्सां रविंद्र बागड़ी इन्सां, सुरेंद्र पाल इन्सां, महेंद्र सिंह इन्सां, शहर भंगी दास बलजीत इन्सां, पूर्व पार्षद जगजीत सिंह बराड़ इन्सां सहित सेवादारों ने व्यवस्थाओं में सेवाएं दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।