नागपुर(सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर क्षण सृष्टि के भले को समर्पित है। इसी क्रम में पूज्य गुरु जी ने (Dera sacha sauda Humanity)140वें मानवता भलाई कार्य की शुरूआत करते हुए साध-संगत से आह्वान किया था कि वह खाना खाने से पहले एक रोटी किसी जीव-जन्तु के लिए जरूर निकालें।
इस मुहिम से भूख से व्याकुल कीड़े-मकौड़े, पक्षियों, गलियों में घूमती गाय, कुत्ते आदि जीव-जन्तुओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही पूज्य गुरु जी ने वचन किए थे कि गाय के ऊपर प्यार से हाथ फेरने पर पॉजिटिव एनर्जी भी मिलेगी। पूज्य गुरु जी के इस आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत रोजाना खाने से पहले एक रोटी निकालकर जीव-जन्तुओं को खिलाती है।
मानवता भलाई के इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रहने वाली बहन बिमला इन्सां भी रोजाना अपने घर के पास से गुजरने वाले जीव-जन्तु जैसे गाय, कुत्तों इत्यादि को रोटी देकर पूज्य गुरुजी द्वारा शुरू की गई इस अनूठी मुहिम में निरंतर अपनी आहुति दे रही हैं।
अन्य अपडट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।