फिरोजपुर (एजेंसी)। पंजाब को दहलाने की साजिश को एक बार फिर नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिरोजपुर सैक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने आज यहां बताया कि गुरूवार की शाम बीओपी जगदीश पर तैनात बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने सीमा पर शुन्य रेखा के पास खोज दौरान एक बैग बरामद किया जिसमें छह खाली मैग्जीन सहित तीन एके-47 राइफल, पांच खाली मैग्जीन के साथ तीन मिनी एके-47 राइफल, छह खाली मैग्जीन के साथ तीन पिस्तौल (बेरेटा) और 200 राउंड गोला बारूद बरामद किया। पंजाब पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात में संलिप्त चार के खिलाफ चार्जशीट पेश
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक परिवार के घर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले एक किशोर समेत चार लोगों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र पेश किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछली 15 अगस्त को गोपालपोरा चदूरा में एक अल्पसंख्यक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिसमें गोपालपोरा चदूरा निवासी अनिल कुमार का पुत्र करन घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में आज एक किशोर समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। उन्होने बताया कि इस मामले में चदूरा पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था और चार आरोपियों पर आरोप तय किये गये। उन्होने कहा कि सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद मात्र 72 दिनों में न्यायालय के समक्ष इस आशय का आरोप पत्र पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार आरोपियों की पहचान अल्ताफ फारूक राथर, सुहैल अहमद मलिक, फैजान खुर्शीद पंजाबी और एक नाबालिग के रूप में हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।