चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। डॉग्स पालने के शौकीन लोगों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा झटका दिया है। मनोहर सरकार ने डॉग्स के काटने के बढ़ते केसों के देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में अब बिना अनुमति कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौरतलब हैं कि अभी हाल ही में लखनऊ में एक पिटबुल डॉग ने अपनी मालकिन पर हमला कर उन्हें मार दिया गया था। उधर नोएडा में एक आवारा डॉग्स ने 8 वर्ष की बच्ची को नोंच कर मार डाला था। इन्हीं केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया है, जिससे इन हमलों को कम किया जा सके।
बिना लाइसेंस 5 हजार जुर्माना
हरियाणा सरकार ने निर्देश जारी किया है कि बिना परमिशन के कुत्ता पालना अवैधानिक माना जाएगा। डॉग लवर्स को इसके लिए लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए उन्हें रअफअछ पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। हरियाणा सरकार इस फैसले को राज्य में सख्ती से लागू करने जा रही है। बिना लाइसेंस के डॉग पालने पर पांच हजार रुपये का जुमार्ना और जेल का भी प्रावधान है।
डॉगी को सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनाना जरूरी
डॉग पालने के इच्छुक लोगों को सरकार द्वारा जारी कुछ जरूरी नियमों का भी पालन करना होगा। इसके तहत एक मकान मालिक सिर्फ एक ही कुत्ता रख सकेगा। इसके अलावा कुत्ते को सार्वजनिक स्थान पर ले जाने या टहलाने के लिए बाहर ले जाते समय उसके मुंह पर मास्क पहनाना अनिवार्य होगा, जिससे कि वह किसी को काट न सके। नियमों का उल्लंघन होने पर डॉग्स के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।