चंडीगढ़-सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ‘साडी नित दिवाली’ आह …. क्या भजन है… क्या लिखा है क्या गाया है … क्या संगीत है.. क्या कांपोजिशन है.. वाह मेरे मौला.. यही शब्द लाखों श्रद्धालुओं की आज जुबान पर हैं। आपको बता दें कि रोशनी के पर्व दीपावली पर सोमवार शाम को पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उत्तर प्रदेश के जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा से दिवाली विशेष सॉन्ग साड़ी नित दिवाली को लैपटाप पर लॉन्च किया। लॉन्चिंग के साथ ही सॉन्ग यूट्यूब व इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। जैसे ही यह रूहानी भजन यूट्यूब पर अपलोड हुआ है तब से हर एक मोबाइल फोन में यह बज रहा है। भजन को सुनने वालों ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज के पार पहुंचा दिया है।
साध-संगत ही नहीं आम जन के दिल में समाया भजन
भजन की दीवानगी साध-संगत तक ही सीमित नहीं बल्कि आम जन भी इस भजन को खूब सुन रहे हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि भारत ही नहीं विदेशों में भी इस भजन को खूब सुना जा रहा है और फिल्हाल ये भजन ट्रेंडिंग में है।
गाड़ियों में लगातार बज रहा भजन
वहीं देश-विदेश में रहने वाले कई लोगों ने भजन पर कमेंट्स में कहा कि भजन इतना प्यारा लगा है कि वे लगातार अपनी गाड़ियों-घरों और दफ्तरों में इसे सुन रहे हैं और उनके बच्चे भी लगातार इसी भजन को सुन रहे हैं।
मिनटों में खत्म हो जाएगी टेंशन और चिंता, अगर पूज्य गुरु जी के पढ़ोगे ये वचन…
पूज्य गुरू जी ने खुद लिखा, खुद गाया और खुद ही म्यूजिक दिया | new song msg
पूज्य गुरू जी बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में लौट चुके हैं और इसकी बानगी इसी भजन के साथ भी दिखने में आ रही है कि इस भजन को पूज्य गुरू जी ने बहुत मीनिंगफुल शब्दों के साथ संजोया है और इसका संगीत भी पूज्य गुरूजी ने ही दिया है साथ ही इसकी कांपोजिशन जो लोगों को सुनते सुनते आंखें बंद करने पर मजबूर कर देती है वो भी पूज्य गुरू जी ने ही दी है। तो इस कमाल के भजन को सुनने से कहीं आप रहे तो नहीं गए और यदि सुन लिया है तो एक बार और सुनिए और आनंद लीजिए अब तक के सबसे सुरीले और अर्थपूर्ण भजन का… हां जाते जाते ये भी ध्यान में रखीए कि यूटयूब पर आज की इस सबसे शानदार प्रस्तुति को शेयर करना भी अब हमारा धर्म है, तो खूब शेयर कीजिए और खुशियां बांटिए….
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।
So nice song papaji aapki voice dil ko chhu jati h
Dhan dhan satguru tera hi aasra