होबार्ट (एजेंसी)। बांग्लादेश ने तस्कीन अहमद (25/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण में नौ रन से हराकर अपने अभियान की शुरूआत की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफीफ हुसैन के 38 रनों की बदौलत नीदरलैंड को 20 ओवर में 145 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में नीदरलैंड 20 ओवर में 135 रन पर आॅलआउट हो गई। बांग्लादेश के गेंदबाज 144 रन के सम्मानजनक स्कोर की रक्षा करते हुए पहली गेंद से ही नीदरलैंड पर हावी रहे। तस्कीन ने पारी की पहली दो गेंदों पर विक्रमजीत सिंह और बास डी लीड को आउट किया जिससे नीदरलैंड की पारी बिखरने का सिलसिला शुरू हो गया। तस्कीन ने नीदरलैंड के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले कॉलिन एकरमैन (62) और शारिज अहमद का विकेट भी चटकाया।
एकरमैन ने 48 गेंदें खेलकर छह चौकों और दो छक्कों के साथ 62 रन बनाये लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। एकरमैन का विकेट गिरने के बाद पॉल वैन मीकरन (24) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह सिर्फ हार का अंतर कम कर सके। इसके अलावा हसन महमूद ने दो जबकि शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहज शुरूआत की। नजमुल हसन शंटो (25) और सौम्य सरकार(14) ने पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़े लेकिन मध्यक्रम की असफलता के कारण 11 ओवर में बंगलादेश का स्कोर 76/5 हो गया। अफीफ हुसैन ने हालांकि संघर्ष करते हुए 27 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 38 रन बनाये। 18वें ओवर में अफीफ का विकेट गिरने के बाद मुसद्देक हुसैन ने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 20 रन बनाते हुए बंगलादेश को 20 ओवर में 144/8 के स्कोर तक पहुंचाया। नीदरलैंड के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन में बास डी लीड और पॉल वैन मीकरन ने दो-दो विकेट लिये, जबकि फ्रेड क्लासेन, टिम प्रिंगल, डेब्यूटांट शिराज अहमद और लोगन वैन बीक ने एक-एक विकेट लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें