- एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार होने से बिगड़े हालात
- निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गन तैनात
- जहरीली हुई हवा के कारण सांस लेने में हो सकती है परेशानी
चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सात शहरों में प्रदूषण के बढ़ते ग्राफ के चलते हवा जहरीली हो चुकी है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर जहां सरकार कठोर कदम उठा रही है। वहीं गत दिनों डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने भी आनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से भी आमजन से पेड़ लगाने व प्रदूषण रोकने का आह्वान किया था। आपको बता दें कि हरियाणा के 7 प्रमुख शहरों में जहरीली हवा हो गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI Beyond Haryana) 300 के पार पहुंच चुका है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज टू गाइडलाइन लागू कर दी है। साथ ही निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गन का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:-Haryana : सीएम सिटी में पूर्व सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग
इन शहरों की खराब हुई आबोहवा
एनसीआर में शामिल बहादुरगढ़, चरखी दादरी, धारूहेड़ा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, रोहतक में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक से खराब स्थिति में आ गए हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि यहां पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के साथ औद्योगिक इकाईयों द्वारा क्लीन एनर्जी में स्थानांतरण की प्रक्रिया पर भी नजर रखी जाए।
प्रभावित जिलों में टीमों के गठन निर्देश
वायु गुणवत्ता सुधार के लिए प्रभावित जिलों में टीमों के गठन के निर्देश दिए गए हैं। यह टीमें औद्योगिक इकाईयों की निगरानी करेगी। साथ ही टीम में शामिल अधिकारी पीएनजी, बिजली या बायोमास एनर्जी में इकाइयों को स्थानांतरित किया है या नहीं इसकी भी रिपोर्ट तैयार करेंगी।
46 फीसदी कम जल रही पराली
हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 46 प्रतिशत तक की कमी आई है। सरकार का लक्ष्य इस प्रतिशतता को 50 प्रतिशत तक ले जाने का है।अभी तक प्रदेश में लक्षित 55 लाख एमटी में से 77 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है। जिन जिलों में देर से फसल कटाई हो रही है, उन जिलों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।