नौ जिलों में दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में नौ जिलों अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच एवं पंच पद के चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने यहां जारी बयान में बताया कि इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 9 नवंबर तथा सरपंच और पंच पद के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। सिंह ने कहा कि नामांकन कर रहे उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र जमा करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आयोग ने इस संबंध में पहले ही स्थिति साफ कर दी है। उम्मीदवार को महज खुद से सत्यापित एक शपथ-पत्र (एफिडेविट) देना होगा, जिसमें अपने से संबंधित सभी फौजदारी(पुलिस) केसों की जानकारी उस शपथ पत्र में देनी होगी। इसी के आधार पर नामांकन भरा जा सकता है।
976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील
सिंह ने कहा कि इसी प्रकार पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिये चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है और जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, सिर्फ उसका नाम संबंधित पंचायत, पंचायत समिति अथवा जिला परिषद की मतदाता सूची में दर्ज होना जरूरी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, उसे सिर्फ अपने से जुड़ा ‘नो-ड्यूज सर्टिफिकेट’ देना होगा। दूसरे चरण के नौ जिलों में कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता हैं। इन नौ जिलों में कुल पांच हजार 963 मतदाता केंद्र हैं, इनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि इन नौ जिलों में कुल 57 ब्लॉक हैं। इनमें 2683 सरपंच, 25,655 पंच, 1244 पंचायत समिति सदस्यों तथा 158 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।