state level yoga competition| जया वर्मा,
मानवी, युक्त शर्मा, पारस का हुआ नेशनल के लिए टॉप 16 में चयन
भिवानी (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से महेंद्रगढ़ में 18 व 19 अक्तूबर को आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली योगा प्रतियोगिता (state level yoga competition) के अंडर 19 आयु वर्ग में योगा खिलाड़ी प्रीति ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं अंडर 17 आयु वर्ग की जया वर्मा व अंडर 14 आयु वर्ग की मानवी का नेशनल के लिए टॉप 16 में चयन हुआ। वहीं लड़कों की अंडर 19 आयु वर्ग योगा प्रतियोगिता में युक्त शर्मा व अंडर 17 आयु वर्ग में पारस का नेशनल के टॉप 16 खिलाड़ियों में चयन हुआ है। सभी पदक विजेता योगा खिलाड़ियों का रेस्ट हाउस रोड स्थित कायाकल्प योगा केंद्र में स्वागत किया।
ये भी पढ़ें:–हरियाणा : वित्त वर्ष 2022-24 के लिए 2455.39 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत
कायाकल्प योग केंद्र की कोच रेनु वर्मा व कविता अहलावत ने बताया कि हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से महेंद्रगढ़ में 18 से 19 अक्टूबर तक हुई राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में केंद्र के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। योगा खिलाड़ी प्रीति ने अपने आयु वर्ग में पहला स्थान पाया वहीं योगा खिलाडी जया वर्मा, मानवी, युक्त शर्मा, पारस ने नेशनल के लिए टॉप 16 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई।
अब नेशनल योगा के लिए कैंप में अपना अभ्यास निखारने के लिए जाएंगे
ये खिलाड़ी अब नेशनल योगा के लिए कैंप में अपना अभ्यास निखारने के लिए जाएंगे। केंद्र की योगा खिलाड़ी इशिका व पारस का राज्य स्तरीय योगा में बेहतर प्रदर्शन रहा। पदक विजेता खिलाड़ियों का वीरवार को केंद्र में पहुंचने पर कोच रेनु वर्मा व कविता अहलावत सहित अन्य खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं इन खिलाड़ियों से नेशनल में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताइ
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।