दार्जिलिंग की साध-संगत बोली, पूज्य गुरु जी के दर्शनों से हम हो रहे निहाल

Saint Dr. MSG

साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के आगमन पर जलाए घी की दीप, बांटी मिठाई

दार्जिलिंग (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Saint Dr. MSG) के आगमन की खुशी का उत्साह देश विदेश के कोने कोने में देखा जा सकता है। पूज्य गुरु जी रोजाना साध-संगत को नूरी स्वरूप के दर्शन देकर व अनमोल वचनों के माध्यम से निहाल कर रहे हैं।वहीं डेरा अनुयायियों द्वारा भी दीप जलाकर, नाच गाकर, एक दूसरे को लड्डू बांटकर पूज्य गुरु जी को दर्शन देने पर कोटि-कोटि नमन् किया जा रहा है। इसी कड़ी में दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में भी डेरा अनुयायियों द्वारा उत्साह का महोत्सव जारी है। डेरा अनुयायियों ने घी के दीप जलाकर व मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

ये भी पढ़ें:–पूज्य गुरु जी बोले, स्वर्ग यहीं है बस देखने का अपना-अपना नजरिया होना चाहिये

इस दौरान दार्जिलिंग की साध-संगत ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने लाइव दर्शन देकर साध-संगत में नई उर्जा का संचार किया है। पूज्य गुरु जी ने हमारी अरदास स्वीकार कर हम पर जो उपकार किया है उसका हम लिख या बोलकर वर्णन नहीं कर सकते हैं। हम अपने मुर्शिद का कभी भी ऋण नहीं उतार सकते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

1 COMMENT

Comments are closed.