केदारनाथ (एजेंसी)। मंगलवार को केदारनाथ के रूद्रप्रयाग से बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ से 2 कि.मी. दूर एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर ने पाठा से उड़ान भरी थी, और यह गरूड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि इसमें श्रद्धालु सवार थे। यह हादसा खराब मौसम के कारण से हुआ है।
उत्तराखंड हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में मंगलवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर जारी एक वक्तव्य में कहा ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में श्री मोदी के हवाले से कहा,”उत्तराखंड में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” मंगलवार को पूर्वाह्न उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जनपद स्थित केदारनाथ धाम से छह तीर्थयात्रियों को लेकर वापस आ रहा एक हेलीकाॅप्टर कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सहित हेलीकाॅप्टर में सावार सभी सात लोगों की मौत हो गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।