एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर किया लोगों को जागरूकता
उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र)। स्वच्छता के विषय में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल (Krishna Devi Gurukul International School के एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में 400 के करीब छात्र-छात्राओं समेत स्कूल प्रशासक अभिषेक कुमार व स्कूल प्रशासिका काजल धायल भी उपस्थित रही। रैली में कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं समेत विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना था। इस रैली में स्कूल के विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व नगर के मुख्य क्षेत्रों का भ्रमण किया।
ये भी पढ़ें:-पानीपत के बस स्टैंड पर बम की सूचना से मचा हड़कंप
हम कोशिश करेंगे कि हर साल इस कैंप का बच्चों को मिले फायदा: काजल
विद्यालय की मुख्य प्रशासिका काजल धायल ने बताया कि एनसीसी शिविर के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स का आरडीसी केम्प के लिए सिलेक्शन हुआ है, जिसके लिए 3 हरियाणा गर्ल्स बटालियन से कर्नल डीएस मलिक, 3 हरियाणा ब्वॉयज बटालियन से कर्नल एसएस गिल, कर्नल बिस शीमार व मेजर दिव्या शर्मा उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस हेतु किए गए सर्वश्रेष्ठ कैडेटों के चुनाव में कैडेट्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया व चयनित हुए। जिसमें टोटल 11 बटालियन से बच्चे आए हैं। हमारे स्कूल का यह पहला साल है। पहले साल में ही एनसीसी ग्रांट होने के बाद इतना भव्य कैंप लगाया जा रहा है। हम कोशिश करेंगे कि हर साल इस कैंप का बच्चों को फायदा मिले और बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका देंगे।
सर्वश्रेष्ठ कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे
रधानाचार्य जय प्रकाश पांडे ने कहा कि इस शिविर के सर्वश्रेष्ठ कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे। अत: यह शिविर आयोजित करना हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। वहीं स्कूल प्रशासक अभिषेक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने यह हमारे स्कूल में आठ दिवसीय एनसीसी का आरडी सिलेक्शन के लिए रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन कैंप जो बच्चों को सेलेक्ट किया जाता है व एटीसी कैंप (एनुअल ट्रेनिंग कैंप) का आयोजन किया है। जो 14 से 21 तारीख तक चलेगा। इस कैम्प का आगे चलकर यही उद्देश्य रहेगा कि ये युवा पीढ़ी एक संदेश दे रही है कि हमें हमारे एरिया को स्वच्छ रखना चाहिए।
स्वच्छता को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं और अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखें
फतेहाबाद से आई छात्रा मोनिका बिश्नोई ने कहा कि कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में एनसीसी कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए हैं। इस ट्रेनिंग कैंप में रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी से 302 छात्राएं व 71 छात्र, 400 के लगभग छात्र-छात्राएं आए हैं। स्वछता के विषय में हमारा यही संदेश है कि प्लास्टिक ना फेंके जो गाय खाती है और गाय के पेट में चला जाता है और गाय मर जाती है। स्वच्छता के प्रति हमारा लोगों को यही संदेश है और जागरूकता रैली का भी यही उद्देश्य है कि लोग स्वच्छता को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं और अपने गांव व अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।