Clean Earth Campaign By Dr. MSG
मेयर रेनू बाला गुप्ता ने सफाई अभियान के लिए पूज्य गुरु जी का जताया आभार
सच कहूँ/विजय शर्मा
करनाल। सोमवार को ऑनलाइन रूबरू कार्यक्रम के दौरान करनाल की मेयर रेणू बाला गुप्ता पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से रूबरू हुई। मेयर रेणू बाला गुप्ता ने इस दौरान पूज्य गुरु जी द्वारा करनाल में चलाए गए सफाई अभियान (Clean Earth Campaign By Dr. MSG) पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ‘‘आप ने करनाल में जो ‘हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभियान’’ सफाई महाअभियान चलाया था उसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। करनाल अब स्वच्छता की ओर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मेयर रेणू बाला गुप्ता ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से प्रार्थना करते हुए अपील की कि पूज्य गुरु जी आप फिर से करनाल में आएं व सफाई अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दें।
ये भी पढ़ें:–पूज्य गुरु जी ने किए वचन, पूरे वर्ल्ड में एक दिन नम्बर-वन होगी भारतीय संस्कृति
करनाल में दो बार चलाया जा चुका है सफाई महाअभियान
आपको बता दें कि भारत देश का हर कोना स्वच्छता की खुशबू से महके और विदेशी जब भी भारत आएं तो कोई हमारे देश को डर्टी इंडिया न कहे। इसे लेकर ही डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 21 सितम्बर 2011 को नई दिल्ली से ‘हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप’ सफाई महाअभियान की शुरूआत की। इन्हीं अभियान के तहत पूज्य गुरु जी द्वारा 24 मार्च 2013 और 6 मई 2017 को हरियाणा के जिला करनाल में सफाई महाअभियान चलाकर लाखों टन कूड़ा निकालकर शहर को गंदगी मुक्त कर स्वच्छता का संदेश दिया है। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी अभी तक 33 शहरों व महानगरों सहित पवित्र नदियों को भी स्वच्छता की सौगात दे चुके हैं।
अपने पूरे देश को चमकाएं, आगे लेकर जाएं: पूज्य गुरु जी
पूज्य गुरु जी ने आनलाइन कार्यक्रम के दौरान मेयर रेनू बाला गुप्ता को अपना पावन आशीर्वाद देते हुए कहा कि ‘‘
आप सभी जिम्मेवार अपने पूरे देश को चमकाएं, आगे लेकर जाएं और आगे बढाएं। हमारी भगवान से यही
प्रार्थना है मालिक आप सबको ताकत दे, हिम्मत दे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।