काहिरा (एजेंसी)। भारतीय पुरुष राइफल टीम ने रविवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन बबुता, किरण जाधव और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में चीन को 16-10 से मात दी। इससे पहले टीम इंडिया क्वालीफिकेशन में 628.5 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि चीन ने 629.4 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। दूसरी ओर, एलावेनिल वलारिवन, मेहुली घोष और मेघना सज्जनार की महिला टीम ने कांस्य पदक मैच में जर्मनी को 17-11 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में कांसे का तमगा हासिल किया। क्वालीफिकेशन में भारतीय महिलाएं 630.0 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि जर्मनी (628.6) चौथे स्थान पर रही थी।
भारत 11 साल बाद अंडर-18 फीबा विश्व कप में
भारतीय अंडर-17 3७3 बास्केटबॉल टीम ने रविवार को इतिहास रचते हुए 11 साल बाद अंडर-18 फीबा विश्व कप में प्रवेश किया। जयदीप राठौड़, कुशल सिंह, हर्ष डुगर और लोकेंद्र सिंह की टीम ने यहां जारी अंडर-17 3७3 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाते हुए अंडर-18 3७3 विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया। भारतीय युवाओं ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को 21-20 से हराकर एशिया कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इससे पहले भारत ने क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन को 21-9 के बड़े अंतर से हराया था। फाइनल में भारत का सामना जापान से होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।