‘छौरा सूं बब्बर शेर का’ भजन पर जमकर झूमी साध-संगत
- बप्पां व गदराना में साध-संगत ने मनाई जमकर खुशी
ओढां, राजू। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पधारने एवं साध-संगत को लाइव दर्शन देने की खुशी साध-संगत से संभाले नहीं संभल रही। ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां के नामचर्चा (Naamcharcha) घर में बीती शनिवार रात्रि ब्लॉक की साध-संगत ने स्पेशल कार्यक्रम आयोजित कर खूब खुशी मनाई। इस दौरान नामचर्चा घर को दीपमालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया।
ये भी पढ़ें:-पूज्य गुरु जी के आगमन से महक उठा न्यूजीलैंड
बहनों ने खुशी में मंगल गीत गाए
बहनों ने पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में मंगल गीत गाए तो वहीं भाई टोलियां बनाकर खूब नाचे। इस दौरान नामचर्चा घर में दीयों की कतारों से एमएसजी लिखकर बड़ी आकृति बनाई जो देखते ही बनती थी। वहीं साध-संगत ने स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के दर्शन किए। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी ने साध-संगत की दर्शनों की तड़प को पूरा किया है
आशीर्वाद भेजकर खुशियों से किया मालामाल
पूज्य पिता जी ने लाइव आकर साध-संगत को घर बैठे ही अपना पावन आशीर्वाद भेजकर खुशी से मालामाल कर दिया। इस दौरान साध-संगत पूज्य गुरु जी के भजन ‘लव चार्जरज् ‘शेरदिलज् ‘पार्टी धूमधाम सेज् ‘छौरा सूं बब्बर शेर काज् पर खूब नाची। वहीं ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव गदराना में भी साध-संगत ने खुशी का इजहार करते हुए खूब भंगड़े डाले। बहनों ने रंगोलियां बनाते हुए पूरे आश्रम को दीयों की कतारों से जगमग कर दिया। इस दौरान साध-संगत पूज्य गुरु जी के भजनों पर जमकर झूमी
साध-संगत ने दी एक दूसरे को बधाई
कालांवाली के भंगीदास गुरनाम इन्सां ने साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों को पहले से अधिक गति देते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी है। इस दौरान साध-संगत में लड्डू बांटे गए।
फोटो: ओढां01- गांव बप्पां के नामचर्चा घर में दीये जलाकर खुशी मनाती साध-संगत।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।